उत्तराखंड- ऊर्जा निगम ने आमजन को राहत देने के लिए हर माह कैंप आयोजित करने का फैसला लिया है ऊर्जा निगम की ओर से लगाए जा रहे इस कैंप का उद्देश्य बिजली उपभोगताओं को त्वरित सुविधा उपलब्ध करवाना है। इस मेगा कैम्प को प्रदेश के हर उपखंड में लगाया जाएगा। प्रत्येक माह में दो बार इस कैंप का आयोजन किया जायेगा। इस कैंप में त्वरित विद्युत कनेक्शन बिल करेक्शन, मीटरिंग से सम्बन्धी आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान निकाला जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणानुसार लिया गया मेगा कैंप का निर्णय
ऊर्जा निगम द्वारा आमजन को राहत देने और उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से माह में दो बार कैंप का आयोजन का निर्णय लिया गया। इस मैगा कैंप के सम्बन्ध में ऊर्जा निगम के प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार के अनुसार यह मुख्यमंत्री धामी की आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं पर सरलीकरण, समाधान और निस्तारण को देखते हुए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान देकर कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत 25 किलोवाट तक के डोमेस्टिक, नॉनडोमेस्टिक विद्युत कनेक्शन को तुरंत ही अनुमति दी जाएगी साथ ही लोगों के बिजली कनेक्शन, बिल में सुधार साथ ही विद्युत मीटर से जुड़ी दिक्कतों को तत्काल दूर किया जायेगा। इसके साथ ही माह में दो बार लगने वाले इन कैंपों में विद्युत उपभोक्ताओं को इससे जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी।