उत्तराखंड : उत्तराखंड में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गये हैं|जहां, हाईस्कूल का रिजल्ट 85.17 प्रतिशत रहा है,करीब 85 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है| हाई स्कूल के परीक्षा नतीजे में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक हांसिल किए हैं| यदि आप भी उत्तराखंड हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतेजार कर रहे हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं| चलिए आपको बताते हैं कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में किसकी कौन सी रैंक आई है|
पहला स्थान- सुशांत चंद्रवंशी
दूसरा स्थान- आयुष सिंह रावत, रोहित पांडे
तीसरा स्थान- शिल्पी, शौर्य
चौथा स्थान- कोमल कुमारी, नारायण जोशी, आर्ची पुंडिर, स्नेहलता, ऋषभ रावत
पांचवा स्थान- कशिश कंडपाल
♦ इंटरमीडिएट का परिणाम
वहीं, अगर बात की जाए इंटरमीडिएट के टॉपर्स की तो इंटरमीडिएट में उधम सिंह नगर के जसपुर की स्टूडेंट तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल करके पहला स्थान हासिल किया है|इसके बाद दूसरे स्थान पर हिमानी उत्तकशी और तीसरे स्थान पर राज मिश्रा का नाम है|