उत्तराखंड: भाजपा ने मनाया काला दिवस, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा- “देश में लोकतंत्र की हत्या…”

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल – दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे वित्त, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आपात काल, काला दिवस पर मंडल द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन व अवलोकन किया।

बार-बार आघात करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा

बता दें कि आपातकाल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में उन्होंने 25 जून, 1975 में लगाए गए आपातकाल की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन कर विपक्षियों नेताओं और कार्यकर्ताओं को यातनाएं देने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार करवाकर उन्हें जेलों में भेजा गया था। देश में लोकतंत्र की हत्या और उस पर बार-बार आघात करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है। आज यही लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहें।

मतदाता सूची और आरक्षण सूची को पूरा करने का काम जारी 

उन्होंने कहा नगर निगम और नगर पालिका चुनावों के लिए उन्होंने 3 माह का समय मांगा है, जिसमें मतदाता सूची और आरक्षण सूची को पूरा करने का काम किया जा रहा है| सूची बनाने का कार्य पूरा होते ही प्रदेश में नगर पालिका व नगर निगमों चुनाव घोषित कर दिए जाएंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.