रिपोर्ट – अंकित काला
देहरादून – लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की एक बड़ी बैठक देहरादून में होने जा रही है। बैठक में आगामी सांगठनिक और चुनावी रणनीति पर मंथन किया जाएगा। यह बैठक 15 जुलाई को होगी| देहरादून में प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में 1350 से अधिक पदाधिकारी शामिल होंगे|
बता दें कि बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शानदार जीत को लेकर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के अतिरिक्त उनके चुनाव के अनुभवों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। ऐसे तमाम बूथ जहां पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहां के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इस बैठक में पार्टी के 1350 प्रतिनिधियों के साथ ही खास मेहमान के तौर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।