रिपोर्ट – कान्ता पाल
उत्तराखंड – नैनीताल स्थित कैंची धाम मंदिर में कल 15 जून को भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। बाबा नीम करोली महाराज के कैंची धाम में 15 जून को होने वाले मेले को लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मंदिर को रंग-बिरंगी विधुत मालाओं से सजाया गया
आपको बता दें कि कल ( 15 जून) स्थापना दिवस पर होने वाले भव्य आयोजन के लिए मंदिर को रंग-बिरंगी विधुत मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। वही मंदिर प्रशासन ने भी भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्था चाक चौबंध कर ली।
देश-विदेश से पहुंचते लाखों भक्त
बता दें कि कैंची धाम आश्रम में स्थापना दिवस पर मालपुआ का भोग लगाया जाएगा। इस मौके पर देश-विदेश से लाखों भक्त यहां पहुंचते हैं। मंदिर समिति का अंदाजा है कि इस बार करीब 2 लाख से अधिक श्रद्धालु इस मेले में शामिल हो सकते हैं, पर्यावरण का ध्यान रखते हुए कागज की थैलियों में प्रसाद का वितरण किया जायेगा |