रिपोर्ट – अंकित काला
देहरादून – लोकसभा की पांच सीटों के लिए उत्तराखंड में 19 अप्रैल को हुए मतदान के बाद अब कल यानि की चार जून को परिणाम आने जा रहा है। चार जून को होने वाली मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चार जून को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।
ईवीएम और डाक मतों की गणना एक साथ
आपको बता दें कि ईवीएम के मतों की गणना के लिए 884 टेबल लगाई गई है, जबकि डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 218 टेबल लगाई गई है। ईवीएम और डाक मतों की गणना एक साथ होगी | इसके लिए अलग-अलग कक्षों में व्यवस्था की गई है।
मतगणना स्थल की थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने बताया कि मतगणना स्थल की थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा राज्य की 70 विधानसभाओं की काउंटिंग के लिए 91 काउंटिंग हाल बनाए गये हैं। जिसमें 884 टैबल लगाई गई है। उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग की कोशिश है कि दोपहर एक से दो बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएं।