उत्तराखंड : मानसून को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने वंदना सिंह लिया तैयारियों जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

उत्तराखंड – हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने पिछले आपदा में बरसात के कारण हुए नुकसान वाले स्थान पर आपदा से बचाव हेतु किए जा रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया|कलसिया और रक्सिया नाले से होने वाले नुकसान को नियंत्रित करने के लिए आपदा मद से किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मानसून से पहले कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

हल्द्वानी : डीएम वंदना सिंह ने अधिकारियों को मानसून से पहले कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश - Nainital newsline

तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

बता दें कि जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मानसून से पहले कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए वहीं उन्होंने ने कहा कि जनपद के समस्त नगरीय क्षेत्रों में मानसून से पूर्व वर्षा, अतिवृष्टि होने से नगरीय क्षेत्रों में नाले, नालियों, नहरो में कूड़ा-कचरा व सिल्ट की सफाई नहीं किये जाने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों से अपने-अपने क्षेत्रों के नाले एवं नहरों की सफाई की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

हल्द्वानी : मानसून से पहले आपदा से बचाव के निर्माण कार्यों को पूरा करें अधिकारी..DM - GKM News

शहर अनावश्यक ट्रैफिक के साथ ही अतिक्रमण से रहे मुक्त 

डीएम ने नगर निगम , राजस्व विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिन चौराहों पर चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है वहां किसी भी दशा में अतिक्रमण नहीं लगना चाहिए। उन्होंने कहा की निगम का दायित्व है कि वह शहरी सड़कों के आसपास  नो हॉकर जोन निर्धारित करें जिससे शहर अनावश्यक ट्रैफिक के साथ ही अतिक्रमण से मुक्त रहे।

About Post Author