Uttarakhand: केदारनाथ मंदिर में रील बनाने वाले 270 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई

KNEWS DESK-  केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने वाले 270 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, और उनसे चालान के जरिए 75,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।देश में आजकल रील बनाने का चस्का युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां भी नई उम्र के ये यूथ जाते हैं बिना जगह की मर्यादा का ख्याल रखे रील बनाने लगते हैं, लेकिन केदारनाथ मंदिर परिसर में अब रील बनाने वालों को सरकार ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है।

केदारनाथ मंदिर: दिव्य यात्रा: केदारनाथ की पवित्र भूमि। - Lots Diary

विश्व प्रसिद्ध  केदारनाथ मंदिर में पचास मीटर के दायरे में रील बनाना प्रतिबंधित होने के बावजूद, कई भक्त यहां रील बना रहे हैं। पुलिस ने इन 270 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और उनसे 75,250 रुपये का जुर्माना भी वसूला किया है।

केदारनाथ मंदिर परिसर से 50 मीटर के दायरे में रील बनाने पर उत्तराखंड शासन द्वारा पाबंदी लगा दी गई है। अब तक मंदिर परिसर में इस नियम का उल्लंघन करने वाले 270 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई हुई है, जिनसे 75,250 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.