उत्तराखंड: कैंची धाम मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद, तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

हल्द्वानी – विश्व प्रसिद्ध नैनीताल जिले के कैंची धाम मंदिर में 15 जून को लगने वाले मेले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है | इस बार मेले पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद है, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है |

Kainchi Dham Mela: कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस, तीन लाख से ज्यादा भक्तों ने टेका मत्था - Today is the 59th foundation day of Neem Karoli Baba Kainchi Dham Thousands of

15 जून को भव्य मेले का होने जा रहा आयोजन 

आपको बता दें कि नैनीताल स्थित कैंची धाम मंदिर में 15 जून को भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। कैंची धाम में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन तैयारी में जुट गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि पिछले साल मेले में बाबा नीम करौली के दर्शन करने के लिए ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे | इस बार संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है | जिसको देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है| बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आने और ले जाने के लिए व्यवस्था के लिए सटल सेवा लगाई जाएगी |

Kainchi Dham: बाबा के दरबार में लगी भक्तों की कतार, रात भर हनुमान चालीसा का हुआ पाठ - Amrit Vichar

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किए जाएंगे

वहीं निजी गाड़ियों के लिए भवाली में पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं | मेले के दिन मंदिर परिसर तक किसी को भी वहां ले जाने की अनुमति नहीं होगी | मेले के दिन सभी लोगों को भवाली से सटल सेवा के माध्यम से मंदिर तक आने-जाने की व्यवस्था की गई है| इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किए जाएंगे | साथी हल्द्वानी से भी कैंची धाम मंदिर तक सटल सेवा चलाई जाएगी, जिससे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु नीम करौली बाबा महाराज के दर्शन कर सकेंगे |

About Post Author