30% से ज्यादा लाइन लॉस और 70% से ज्यादा लोड वाले क्षेत्रों के कर्मी होंगे बर्खास्त, ऊर्जा मंत्री ने जारी किया आदेश

SHIV SHANKAR SAVITA-  प्रदेश में सुचारू रूप से बिजली व्यवस्था लागू करने और बिजली चोरी के मामलों को कम करते हुए उन पर कार्रवाई करने के मामलों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई करने का मन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बना लिया है। ऐसे मामलों में सख्ती बरतने के लिए उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिन इलाकों में ट्रांसफार्मरों पर लोड 73 प्रतिशत से ज्यादा है और जिन इलाकों में 30 प्रतिशत से ज्यादा लाइन लॉस की समस्या हैं उन इलाकों के संविदा कर्मचारियों की सेवा को समाप्त करते हुए उन्हें बर्खास्त करने का आदेश पारित किया है। ऐसे मामलों में नियमित कर्मचारियों पर भी कठोर कार्रवाई करने की बात ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कही।

महत्वपूर्ण स्थलों, धार्मिक स्थलों की कटौती किसी भी कीमत पर न हो

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को शक्ति भवन में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण स्थलों, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों या ऐसे किसी भी स्थलों जिनका ताल्लुक सीधे जनता से हो, वहां किसी भी कीमत में बिजली की कटौती नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसे स्थलों पर मरम्मत का कार्य करना भी हो तो पीक समय में शट डाउन न लिया न लिया जाए।

इंजीनियरों की जिम्मेदारी तय की जाए

शक्ति भवन में बैठक करते समय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि काम में लापरवाही करने वाले और काम में रूचि न लेने वाले अधीक्षण अभियंताओं, अधिशासी अभियंताओं की जिम्मेदारी तय की जाए। जिन कार्यालयों में स्टॉफ अधिक हो वहां के स्टाफ को किसी दूसरे कार्यालय या किसी दूसरे काम में समायोजित किया जाए। इन कामों की रिपोर्ट प्रत्येक दिन विभाग के चैयरमैन और एमडी को दी जाए। ऊर्जा मंत्री ने स्वीकार करते हुए कहा कि बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने में विभाग नाकाम रहा है।

ट्रांसफार्मर फूंके तो जिम्मेदारी अधिकारियों की

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सख्त लिहाज में निर्देशित करते हुए कहा कि 100 केवीए क्षमता का एक भी ट्रांसफार्मर फुंकना नहीं चाहिए। अगर एक भी ट्रांसफार्मर फुंका तो उसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी और उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।