पिता नहीं जमा कर पाया मासूम के स्कूल की फीस तो मास्टर ने की बेरहमी से पिटाई, पिता ने की कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क- यूपी के हापुड़ में एक स्कूल में मासूम बच्चे को सिर्फ इसीलिए डंडों से पीटा गया, क्योंकि उसका पिता समय से स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाया था। पीड़ित छात्र द्वारा स्कूल पर यह आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है, जिस पर हापुड़ एसपी द्वारा संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थाने को दे दिए गए हैं। पीड़ित पिता ने बताया कि उनके घर से 3 बच्चे बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित किड्स कैस्टल पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं । जिनमें उनकी बड़ी बेटी कक्षा 9 में तो वहीं पीड़ित छोटा बेटा अंकुश कक्षा 6 में पढ़ाई कर रहा है।

पिछले महीने की बेटी की जमा की थी फीस, बेटे के लिए मांगा था समय

पीड़ित पिता ने बताया कि पिछले महीने ही अपनी बड़ी बेटी की करीब 12000 से की स्कूल फीस जमा की गई थी और अपने बेटे की स्कूल फीस जमा करने के लिए स्कूल वालों से समय मांगा गया था, लेकिन सोमवार 25 अगस्त को स्कूल के तीन टीचरों द्वारा उनके बेटे को स्कूल खत्म होने के बाद डंडे से जमकर पीटा गया। पिता का आरोप है कि उनके बेटे को पहले स्कूल की गैलरी और फिर स्कूल के एक कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा गया। जिससे उनके बेटे को शरीर पर कई जगह चोट आई है। पीड़ित पिता ने पुलिस को शिकायत देते हुए इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है