उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ खत्म, शाम 5 बजे तक 46.55% वोटिंग हुई दर्ज

KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हुआ। इन सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया था, जो शाम 5:00 बजे खत्म हुआ। वहीं 5 बजे तक राज्य में औसतन  प्रतिशत वोट डाले गए। बता दें कि इस बार कांग्रेस ने इन सीटों पर चुनाव लड़ने से दूरी बनाई थी। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और अन्य क्षेत्रीय दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सभी दलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। वोटिंग समाप्त हो गई है जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

 9 विधानसभा सीटों पर कुल कितना हुआ मतदान 

  • मीरापुर: 57.02%
  • मझवान: 50.41%
  • खैर: 46.35%
  • फूलपुर: 43.43%
  • कुंदरकी: 57.32%
  • करहल: 53.92%
  • कटेहरी: 56.69%
  • गाजियाबाद: 33.30%
  • सीसामऊ: 40.03%

राज्य में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखने को मिले। वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए। इसके अलावा मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए तगड़ी निगरानी भी देखने को मिली।