नोएडा अथॉरिटी अधिकारी रवींद्र यादव के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई कार्रवाई

KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी रवींद्र सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। 14 दिसंबर को उत्तर प्रदेश विजिलेंस डिपार्टमेंट ने रवींद्र यादव के नोएडा और इटावा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में संपत्ति और नकदी बरामद की गई।

UP Vigilance Raid at Noida Authority Official - 60 लाख के गहने, 2.5 लाख कैश  बरामद... नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी रवींद्र यादव के घर 18 घंटे चली विजिलेंस  की रेड - UP

विजिलेंस टीम ने रवींद्र यादव के नोएडा स्थित आवास और इटावा के स्कूल पर एक साथ रेड डाली, जो करीब 18 घंटे तक चली। इस दौरान नोएडा के सेक्टर-47 स्थित उनके तीन मंजिला आवासीय परिसर से करीब 60 लाख रुपये के आभूषण और 2.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार रवींद्र यादव का यह घर वर्तमान में करीब 16 करोड़ रुपये का है। गौरतलब है कि रवींद्र यादव वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं और उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला जांच के बाद सामने आया था। यूपी विजिलेंस डिपार्टमेंट ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

बता दें कि विजिलेंस टीम ने रवींद्र यादव के घर से अन्य संपत्तियों के दस्तावेज भी जब्त किए, जो उनकी संदिग्ध संपत्ति को साबित करने के लिए अहम हो सकते हैं। जांच के बाद रवींद्र यादव की संपत्ति के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.