डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में BLO के रूप में तैनात सहायक अध्यापक सर्वेश सिंह द्वारा की गई आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब उनका एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कथित तौर पर उनकी मौत से कुछ देर पहले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सर्वेश फूट-फूटकर रोते हुए अपने परिवार से माफी मांगते दिख रहे हैं। मुरादाबाद के बहेड़ी ब्रह्म्नांन गांव के निवासी सर्वेश सिंह को इस बार मतदाता विशेष पुनरीक्षण (SIR) कार्य के लिए BLO की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। परिवार और साथी शिक्षकों के अनुसार, उन पर काम का अत्यधिक दबाव था और निर्धारित लक्ष्य पूरा न कर पाने के तनाव में वे मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। शनिवार देर रात उन्होंने दो पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
अपनी बेटियों की जिम्मेदारी उठाने की बात करते आये नजर
वीडियो में सर्वेश अपनी मां से अपनी चारों छोटी बेटियों की जिम्मेदारी उठाने की विनती करते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि वे बेहद दुखी हैं और काम के दबाव के कारण टूट चुके हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरा मामला और भी संवेदनशील हो गया है। घटना के बाद उनकी पत्नी ने भी आरोप लगाया था कि SIR के काम की वजह से मिले लगातार दबाव ने ही उनके पति को आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर किया। वहीं मुरादाबाद के जिला अधिकारी का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी में सर्वेश अच्छा काम कर रहे थे और वे क्यों तनाव में आए, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग
दूसरी ओर, प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसे प्रशासनिक कार्य-दबाव की देन बताया है और मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। पोस्टमार्टम हाउस पर शव पहुंचते ही परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया था। वे सड़क पर बैठकर वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।