आगरा पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ, पाक को दी चेतावनी, बोले- भारत अब चुप नहीं बैठेगा

डिजिटल डेस्क-आगरा में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की। कार्यक्रम में उन्होंने भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने दो टूक कहा, जो हम पर हाथ डालेगा, उसे पूरी तरह से नष्ट कर देंगे। उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की सेना द्वारा दुश्मन के ठिकानों पर जो प्रतिघात किया गया वह उत्तर प्रदेश में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल के जरिए किया गया। उत्तर प्रदेश की भूमि पर हो रहा सैन्य उत्पादन कितना श्रेष्ठ है, यह दुश्मन के कानों में गूंजता रहेगा।

 लोकमाता अहिल्याबाई धनगर थी, मैं धनगढ़ हूं……

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई धनगर थी, मैं धनगढ़ हूं। जो हम पर हाथ डालेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं। यही सीख लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने दी है। आज का दिन प्रेरणा का है, उस कठिन समय में लोकमाता अहिल्याबाई ने मंदिर बनवाए। सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, रामेश्वरम… न जाने कितने मंदिर उनके हाथ से बने।

सीएम योगी की तारीफ की

उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना चाहूंगा कि जो अहिल्याबाई होल्कर ने किया, यूपी के मुख्यमंत्री ने आज किया। काशी विश्वनाथ और अयोध्या की काया पलट दी। मथुरा में भी होगा। आने वाली पीढ़ी मुख्यमंत्री को वैसे ही याद रखेगी, जैसे अहिल्याबाई होल्कर को याद रखते हैं। ये हमें सीखने की जरूरत है।