उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों के बीच हाईटेंशन टॉवर गिरने से बड़ा हादसा, आठ मजदूर घायल

KNEWS DESK – प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार खींचने के दौरान ब्रिज टॉवर गिर जाने से आठ मजदूर घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में एक मजदूर का पैर कट कर अलग हो गया, जबकि कई अन्य मजदूर टॉवर के नीचे दब गए। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, और इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई।

रिंग रोड के पास तार खींचते समय हुआ ब्रिज टॉवर गिरा

आपको बता दें कि घटना सरायइनायत थाना क्षेत्र के जगबंधनपुर सहसों गांव में हुई, जहां रिंग रोड के पास हाईटेंशन तार खींचने का कार्य चल रहा था। तार खींचते समय एक टॉवर अचानक टूटकर गिर गया, जिससे पांच मजदूर घायल हो गए। हादसे में कुल आठ मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक मजदूर का पैर कट गया और कुछ मजदूर टॉवर के नीचे दब गए।

High Tension Tower Collapsed While Pulling Wire, Eight Workers Injured,  Condition Of Three Critical. - Amar Ujala Hindi News Live - Prayagraj :तार  खींचते समय हाईटेंशन टावर गिरा, आठ मजदूर घायल, तीन

घटनास्थल पर अधिकारी मौजूद

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तमाम अधिकारी पहुंचे और घायल मजदूरों को अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की। घायलों को तत्काल इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। हादसे के बाद इलाके में बचाव कार्य तेजी से चलाया गया और संबंधित अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.