उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में तेंदुए का आतंक, 12 साल के लड़के की हुई मौत, गांव में छाया दहशत का माहौल

KNEWS DESK, लखीमपुर खीरी में तेंदुए का आतंक मचा रखा है। तेंदुए ने गांव के 12 साल के लड़के की हत्या कर दी। लड़के मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में दहशत का माहौल छाया हुआ है।

लखीमपुर खीरी में तेंदुए का आतंक; 4 दिन में 4 किसानों को बनाया निवाला, दहशत  में लोग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शानिवार रात को तेंदुए के हमले में 12 साल के लड़के की मौत हो गई। ये घटना गंगाबेहड़ गांव की है। लड़के की पहचान साजेब के रूप में हुई है। वन विभाग के अधिकारी ने कहा, “तेंदुआ लड़के को पास के गन्ने के खेत में खींच के ले गया और बाद में वो मृत पाया गया।” उन्होंने कहा कि तेंदुआ इंदिरा पार्क में रहता है ये उसका घर है। उन्होंने कहा, “हम पिंजरा लगाकर और टैकल लगाकर इसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम ऐसा करने में असमर्थ हैं।”

उन्होंने बताया कि गन्ने के खेत में छिपा तेंदुआ बाहर आया और साजेब को गन्ने के खेत के अंदर खींचकर ले गया। काफी खोजबीन के बाद साजेब का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। घटना के बाद गांव वालों ने वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.