उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, प्रदेशभर से प्रयागराज तक 7000 बसों के संचालन के दिए निर्देश

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रदेशभर से प्रयागराज तक 7000 बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि बसों की संख्या और संचालन की व्यवस्था समयबद्ध तरीके से की जाए।

7000 बसों के संचालन के निर्देश जारी

आपको बता दें कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए 7000 बसों के संचालन के निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के प्रमुख स्नान दिनों के अवसर पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए ताकि लाखों श्रद्धालु आसानी से संगम पहुंच सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बसों के संचालन को लेकर सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath flags off 'Mahakumbh Special Buses

बस चालकों और परिचालकों को किया निर्देशित

प्रदेश के सभी जिलों से प्रयागराज तक 7000 बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है, जो 26 फरवरी तक लगातार जारी रहेगी। इसके अलावा, अधिकारियों ने बताया कि मेला क्षेत्र और प्रयागराज शहर के भीतर श्रद्धालुओं को यात्रा की सुविधा देने के लिए 550 शटल बसें भी चलायी जाएंगी।

सीएम योगी ने बस चालकों और परिचालकों को निर्देशित किया कि वे नशे की हालत में बस न चलाएं और यदि ऐसा पाया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, निजी बस संचालकों द्वारा निर्धारित किराए से अधिक शुल्क लेने पर भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का आर्थिक शोषण नहीं होना चाहिए

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.