उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवा रोड पर गड्ढे और जलभराव देख हुए नाराज , आरएसएस के कार्यक्रम में हो रहे थे शामिल

KNEWSDESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे । आपको बता दें कि  काफिला जहां मटियारी चौराहे के पास पहुंचा ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जगह – जगह गड्ढे दिखाई दिए  और सड़क किनारे जलभराव मिला । जानकारी के मुताबिक आस – पास कूडे़ के ढेर नजर आए , जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज दिखाई दिए ।

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को लगी फटकार 

जानकारी के मुताबिक ,नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को फटकार लगाई गई है । नगर आयुक्त ने कहा है कि वीआई पी मूवमेंट की जानकारी पहले ही दी जा चुकी थी लेकिन अवर अभियंता , सफाई निरीक्षक के विभागीय कार्यवाही की संस्तुति और सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया है ।

आपको पर बता दें  कि लोक निर्माण विभाग की इस मामले में सफाई आई है । उन्होंने बताया  कि सड़क लोक निर्माण विभाग की है । लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मध्य जोन जीएम वर्मा ने कहा है कि जिस सड़क से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरा था , वह एनएचएआई के अंडर आती है ।

नगर आयुक्त का इस मामले में कहना है कि वीआईपी मूवमेंट की सूचना पहले ही मिल गई थी । लेकिन अवर अभियंता , सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर लापरवाही बरती और उन्होंने आगे कहा है कि अवर अभियंता व  सफाई निरीक्षक के विभागीय कार्यवाही की संस्तुति और सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है ।

जोनल अधिकारी गए जुट 

मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद जोनल अधिकारी मनोज यादव कूड़ा उठाते दिखे वहीं कुछ अधिकारी जलभराव को दूर करने में जुट गए । आपको बता दें कि चंदन अस्पताल के सामने नाला चोक होने की वजह से वहां जल भराव रहता है । नगर निगम ने डूडा शहरी आजीविका मिशन को सफाई का काम दिया हुआ है ।

आजीविका मिशन के कर्मचारी नहीं कर रहे ठीक से काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवा रोड से गुजरे  थे  वहां मिशन के 15 कर्मचारी हैं । इसके बावजूद आजीविका मिशन की तरफ से कोई कर्मचारी नहीं होता ।  जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ आरएस के कार्यक्रम में शामिल होना था , लेकिन नगर निगम ने तैयारियां नहीं की

 

 

 

 

About Post Author