उत्तर प्रदेश: अयोध्या में सरयू नदी में नौ तीर्थयात्रियों को ले जा रही नाव पलटी, एक महिला लापता

KNEWS DESK –  उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार को सरयू नदी में दो प्राइवेट नावों की टक्कर से एक नाव पलट गई। जो नाव पलटी है उसमें नाविक के अलावा नौ यात्री सवार थे। इनमें एक महिला लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।

अयोध्या में सरयू का दिखा रौद्र रूप! पानी खतरे के निशान के पार, प्रशासन ने स्नान-नौकायान पर लगाई रोक

आठ व्यक्तियों को सफलतापूर्वक बताया गया 

अयोध्या के एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) के कर्मियों ने नाव के चालक सहित आठ व्यक्तियों को सफलतापूर्वक बचा लिया, जबकि 29 वर्षीय महिला कशिश का पता नहीं चल पाया है।

Ayodhya: श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलटी, 8 को बचाया गया, एक लापता | ?? LatestLY हिन्दी

दो निजी नावों के बीच हुई टक्कर

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर ने कहा, “सरयू नदी में स्थानीय गोताखोरों द्वारा संचालित दो निजी नावों के बीच टक्कर हो गई। नावों में से एक पर नौ यात्री सवार थे और नाव चला रहा व्यक्ति पलट गया। वहां तैनात एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमों ने तत्परता दिखाई और तुरंत आठ यात्रियों और नाव चला रहे व्यक्ति को बचा लिया गया।

हमारी बचाव टीम नौवें यात्री को खोजने की कोशिश कर रही है, लापता यात्री सहित सभी यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। पीएसई और एसडीआरएफ की सभी नावों ने क्षेत्रों को विभाजित कर दिया है और यात्री को खोजने की कोशिश कर रही हैं।”