उत्तरप्रदेश- यूपी के बाराबंकी में जिला सेशन न्यायालय के पास बाइक स्टैंड में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक स्टैंड के पास विद्युत का ट्रांसफार्मर रखा हुआ था, जिसमें शॉर्ट- सर्किट हुआ और इस शॉर्ट- सर्किट से निकली चिंगारी से पास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।
ये है पूरा मामला
पूरा मामला जिला सेशन न्यायालय बाराबंकी के पास का है। जहां पर ये हादसा हुआ वह काफी व्यस्त इलाका है। यहां पर पुलिस क्लब, पोस्टमार्टम हाउस और जनेस्मा डिग्री कॉलेज भी है। यहीं सड़क के किनारे एक बाइक स्टैंड संचालित किया जा रहा है। इस स्टैंड पर जहां से बाइक खड़ी कराई जाती थी वहीं पर एक विद्युत ट्रांसफार्मर भी रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर बाद इस ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुई और उस शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पास में खड़ी एक बाइक में आग लग गई। बाइक धू- धू कर जलने लगी, जिससे पास में खड़ी दो अन्य बाइकों में भी आग लग गई। जब यह हादसा हुआ तो इस स्टैंड में सैकड़ों बाइक खड़ी थी। आनन- फानन में अन्य सभी बाइकों को हटाया गया और आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली हाई कोर्ट में नई अर्जी, गिरफ्तारी पर रोक की मांग की