UPSSSC ने निकाली बंपर भर्ती ,15 जून से शुरू होगें आवेदन

KNEWS DESK:  उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है| इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत एक्स-रे टेक्निशियन के कुल 382 पद पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी| वे उम्मीदवार जो इन पद पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं| हालांकि, अभी इन वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए है रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 15 जून 2023 से और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 5 जुलाई 2023.  और इसके साथ ही बता दें कि  ऑनलाइन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 5 जुलाई 2023 है.  इसके बाद आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख 12 जुलाई 2023 तय की गई है|

 

पदों की संख्या और योग्यता

यूपीएसएसएससी ने  कुल 382 पदों पर भर्ती  निकाली है। इन वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास एक्स-रे तकनीक में डिप्लोमा होना चाहिए. ये डिप्लोमा स्टेट मेडिकल काउंसिल या इसके समकक्ष किसी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो ये जरूरी है|

आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं| आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी|

 परीक्षा शुल्क

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क देना होगा| सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा के बारे में और इसके सिलेबस के बारे में अलग से सूचना दी जाएगी|

नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 

About Post Author