सपा सांसद इकरा हसन के बयान पर कैराना में हंगामा, हिंदू रक्षा दल ने की नारेबाजी, पुलिस अलर्ट

KNEWS DESK – शामली जिले के कैराना में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड पर है। यह कदम सांसद इकरा हसन के हालिया बयान और इसके बाद हिंदू रक्षा दल द्वारा विरोध प्रदर्शन की चेतावनी को देखते हुए उठाया गया है। पुलिस ने कस्बे के मुख्य चौराहों पर बैरिकेडिंग कर दी है और भारी पुलिस बल तैनात किया है।

सांसद के बयान से भड़का राजनीतिक माहौल

सांसद इकरा हसन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “डेंटिंग-पेंटिंग” वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था, “करके दिखाओ… जैसे दूसरे देशों में जनता ने सरकारों को उखाड़ फेंका है, वैसे ही भारत के लोग भी तैयार बैठे हैं।” इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया और हिंदू रक्षा दल ने इसे भड़काऊ बयान बताते हुए कैराना में प्रदर्शन की चेतावनी दे दी।

पुलिस की तैयारियां

प्रशासन ने कैराना में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी हुई है। सांसद इकरा हसन के आवास के बाहर भी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं। मुख्य चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है और आने-जाने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।

हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष अमित प्रजापति अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामली पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कैराना जाने से रोक दिया। इसके बाद वे शामली एसपी ऑफिस पहुंचे और वहां “जय श्री राम” और “इकरा हसन मुर्दाबाद” के नारे लगाए।

मुकदमा दर्ज करने की मांग

अमित प्रजापति ने कहा, “यह राजनीति है, राजनीतिक बयान कुछ भी हो सकता है, लेकिन देश और योगी जी के प्रति भड़काऊ बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

हिंदू रक्षा दल ने एसपी शामली को ज्ञापन दिया है, जिसमें सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा।