संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हंगामा, पुलिस पर हुई पत्थरबाजी, भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस का किया इस्तेमाल

KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान रविवार को तनावपूर्ण हालात पैदा हो गए। बीते मंगलवार को अदालत के आदेश पर मस्जिद का सर्वे शुरू किया गया था, लेकिन रविवार को जब सर्वे टीम फिर से मस्जिद पहुंची, तो बड़ी संख्या में भीड़ ने इसका विरोध किया। स्थिति तब बिगड़ गई जब आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

Stone Pelting took place in Sambha - संभल में जमकर बवाल, जामा मस्जिद में  सर्वे के लिए पहुंची टीम पर पत्थरबाजी, DM-SP मौके पर - Stone Pelting took  place in Sambhal UP

रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सर्वेक्षण टीम ने पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद में प्रवेश किया। शुरुआत में हालात सामान्य थे और सर्वे का काम बिना किसी बाधा के चल रहा था। लेकिन लगभग एक घंटे बाद मस्जिद के आसपास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सर्वे का विरोध कर रही भीड़ और पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई, जिससे माहौल गर्मा गया। भीड़ की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने मोर्चा संभाला। दोनों अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी। जामा मस्जिद के सदर ने मस्जिद के अंदर से घोषणा कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई। वहीं कुछ ही देर में भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस और भीड़ के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। फिलहाल संभल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है। डीएम और एसपी ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि जामा मस्जिद का सर्वेक्षण अदालत के आदेश पर हो रहा है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में असंतोष है। मंगलवार को शुरू हुए सर्वे के दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई थी, लेकिन रविवार को विरोध प्रदर्शन के रूप में स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

About Post Author