KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी साथ ही मौसम का गरजना बरसना भी शुरू हो चुका है| कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन बारिश के बाद जो उमस भरी गर्मी होती है उसने लोगों को परेशान कर दिया है|आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 5 अगस्त को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है और प्रदेश के एक या दो हिस्सों पर बादल गरजने, आकाशीय चमक होने की ज्यादा सम्भावना है|
नोएडा, गाजियाबाद में आज सुबह भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कई स्थानों पर जलभराव जैसी स्थिति देखने को मिली| राजधानी लखनऊ की बताएं तो यहां भी शुक्रवार शाम को तेज बारिश हुई| बांदा, कौशाम्बी, फतेहपुर और आसपास इलाकों में आज भी बहुत तेज बारिश होने की सम्भावना है| मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 10 अगस्त तक इसी तरह लगातार बारिश होती रहेगी|
इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में तेज बारिश होने की संभावना है| इसके अतिरिक्त हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी और इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर और आसपास इलाकों में भारी बारिश हो सकती है|
बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है| बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, बदायूं, हमीरपुर व आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली गिरने की सम्भावना जताई गई है|