शिव शंकर सविता- रोमांस से भरपूर मूवी “सैयारा” के रिलीज के बाद युवाओं में प्यार का खुमार तेज़ी से चढ़ता नज़र आ रहा है। सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक, जगह-जगह लव स्टोरीज और रिलेशनशिप ट्रेंड कर रहे हैं, लेकिन यूपी पुलिस और साइबर सेल ने इस लव स्टोरी से भी लोगों को सबक देने का जुगाड़ निकाल लिया है। इन दिनों हर जगह सैयारा फिल्म की ही चर्चा हो रही है। फिल्म की सक्सेस के बीच यूपी पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है।
फिल्म का पोस्टर पोस्ट कर रही है पुलिस
फिल्म के पोस्टर और सीन के फोटो का इस्तेमाल करते हुए यूपी पुलिस सोशल मीडिया के जरिये लोगों को जागरूक करती नजर आ रही है। यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्टर पोस्ट किया है। इस पोस्टर में लोगों को एक खास चेतावनी दे रही है “प्यार में ओटीपी न दें!” पुलिस ने जनता को चेताया है कि प्यार करना बुरा नहीं है, लेकिन प्यार में पड़कर अपना OTP शेयर करना खतरनाक हो सकता है।

भावनाओं में बहकर न करे ओटीपी शेयर
कई मामलों में लोग भावनाओं में बहकर अपने बैंकिंग, सोशल मीडिया और पेमेंट एप्स के OTP शेयर कर देते हैं, जिसके बाद उनकी गाढ़ी कमाई एक झटके में गायब हो जाती है। कानपुर साइबर सेल ने हाल ही में शहर में जागरूकता अभियान शुरू किया है। अफसरों का कहना है कि प्यार के नाम पर लोग अपनी निजी जानकारी, फोटो, और सबसे खतरनाक—OTP शेयर कर रहे हैं, जो सीधे साइबर ठगी का दरवाज़ा खोलता है।