डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल की शुरुआत में बड़ा प्रशासनिक संदेश देते हुए 2010 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नेहा शर्मा को स्थायी महानिरीक्षक निबंधन (आईजी रजिस्ट्रेशन) नियुक्त किया है। अब तक वे इस पद पर प्रभारी के तौर पर कार्यरत थीं, लेकिन सरकार ने उनके कामकाज और प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए प्रमोशन के साथ यह जिम्मेदारी स्थायी रूप से सौंप दी है। इसे उनके करियर की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। स्टांप एवं निबंधन विभाग राज्य के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील विभागों में से एक है। संपत्ति रजिस्ट्रेशन, स्टांप ड्यूटी और राजस्व संग्रहण से जुड़ा यह विभाग सीधे आम जनता और सरकारी खजाने से जुड़ा हुआ है। ऐसे में नेहा शर्मा की स्थायी तैनाती से विभाग में पारदर्शिता, तकनीकी सुधार और सुशासन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
तेज और प्रभावी काम कराने वाले अधिकारियों में गिनी जाती हैं नेहा शर्मा
नेहा शर्मा पिछले कई महीनों से प्रभारी आईजी रजिस्ट्रेशन के रूप में विभाग की कमान संभाल रही थीं। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सुधार, फाइल निस्तारण में तेजी और डिजिटल सिस्टम को प्रभावी बनाने की दिशा में कई अहम कदम उठाए। अब स्थायी जिम्मेदारी मिलने के बाद उनसे बड़े स्तर पर सुधारों की उम्मीद की जा रही है। 2010 बैच की आईएएस अधिकारी नेहा शर्मा यूपी कैडर की चर्चित और सख्त प्रशासक मानी जाती हैं। वे रायबरेली, फिरोजाबाद, कानपुर नगर और गोंडा जैसे अहम जिलों में जिलाधिकारी रह चुकी हैं। गोंडा में डीएम रहते हुए उनके कड़े फैसले और भ्रष्टाचार पर सख्त रुख की काफी चर्चा हुई थी। जुलाई 2025 में हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल में उन्हें गोंडा डीएम पद से हटाकर प्रभारी आईजी रजिस्ट्रेशन बनाया गया था।
अर्पणा यू और एसवीएस रंगाराव को भी मिली अहम जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ मूल की नेहा शर्मा ने यूपी कैडर में रहते हुए कई चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। उनकी कार्यशैली पारदर्शी, जनोन्मुखी और परिणाम आधारित मानी जाती है। वे प्रशासन में तकनीक के इस्तेमाल और सिस्टम रिफॉर्म पर खास जोर देती हैं। उनके पति आईआरएस अधिकारी हैं और उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिलता रहा है। यह नियुक्ति कुल 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति का हिस्सा है। इस फेरबदल में अपर्णा यू और एसवीएस रंगाराव को प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि मोनिका रानी को महानिदेशक स्कूल शिक्षा की स्थायी जिम्मेदारी सौंपी गई है। योगेश कुमार को आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता बनाया गया है।