उन्नावः ट्रक-ऑटो की भीषण टक्कर में 3 की मौत, 4 गंभीर घायल, ड्राइवर फरार

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। अजगैन थाना क्षेत्र के गांव मकूर में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग उछलकर सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ऑटो पलट गया और कई सवारियां उसके अंदर ही फंस गईं। मौके पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते राहगीरों व स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मृतकों की पहचान की कोशिश जारी

लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। इसके बाद ऑटो में फंसे शवों को बाहर निकालकर कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की पहचान कराने की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ। ट्रक तेज रफ्तार में था और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गलत दिशा में चला गया और सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। अफरा-तफरी के चलते कोई भी ट्रक का नंबर नोट नहीं कर सका। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ट्रक चालक को पकड़कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *