कानपुरः घरेलू कलह से ऊबकर युवक ने लगाई गंगा में छलांग, गोताखोर कर रहे युवक की तलाश, गुस्साए लोगों ने जाम किया हाईवे

डिजिटल डेस्क- कानपुर के गंगा बैराज पर उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने गेट नंबर 26 से अचानक गंगा में छलांग लगा दी। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में युवक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गंगा में छलांग लगाने वाले युवक का नाम रॉबिन है जो कि उन्नाव का रहने वाला है। पारिवारिक जनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह युवक अपने घर से सामान लेने की बात कह कर निकाला था।

परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा जाम किया हाईवे

फिलहाल नवाबगंज पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ गंगा में युवक की तलाश कर रही है, उधर युवक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गंगा बैराज पर रोड जाम करने का प्रयास करते हुए जमकर हंगामा किया। जिसकी सूचना मिलते ही एसीपी कर्नलगंज भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया गया। एसीपी का कहना है कि युवक के परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द और लोगों को लगाकर गंगा में उसकी तलाश की जाए इसके लिए स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया गया है, गंगा में पानी का तेज बहाव होने के कारण युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है ।

घटना के बाद लगी लोगों की भीड़

युवक के कूदने के बाद परिजन और ग्रामीण रोड पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीर रूककर मामले को देखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खदेड़कर लोगों को वहां से हटाया। वहीं परिजनों और गाँव के लोगों ने पुलिस के देर से आने की बात कहते हुए हंगामा चालू कर दिया। मौके पर पहुंचे एसीपी ने समझा-बुझाकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।