आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, फॉर्च्यूनर का टायर फटा, चार की मौत

डिजिटल डेस्क- आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह फॉर्च्यूनर गाड़ी का टायर फटने से हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे ने गाजियाबाद के चार परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। यह हादसा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 241 पर हवाई पट्टी के पास सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फॉर्च्यूनर कार तेज गति से लखनऊ की ओर जा रही थी, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ टायर फट गया। इसके बाद वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराया और पलट गया। कुछ ही पलों में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

जरूरी काम से लखनऊ जा रहे थे मृतक

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और यूपीडा की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वाहन की हालत इतनी खराब थी कि शवों को बाहर निकालने में काफी समय लगा। थाना प्रभारी अखिलेश पांडे के अनुसार, मृतकों की पहचान गाजियाबाद के राजनगर निवासी अशोक अग्रवाल, मोदीनगर गोविंदपुरी निवासी अभिनव अग्रवाल और आकाश के रूप में हुई है। चौथे मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। सभी मृतक गाजियाबाद के रहने वाले थे और किसी जरूरी काम से लखनऊ जा रहे थे।

हादसे की सूचना के बाद परिवार हुआ रवाना

हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन उन्नाव के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में टायर फटना ही हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाकर मार्ग को सुचारू कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *