भारत-नेपाल बॉर्डर पर दो किलो सोना के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

डिजिटल डेस्क- महराजगंज ज़िले निचलौल थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर मंगलवार रात सुरक्षा एजेंसियों ने दो युवकों को दो किलो अवैध सोने के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर कनमिसवा बॉर्डर के पास पगडंडी रास्ते पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। मुखबिरों की सटीक सूचना पर एजेंसियों ने नेपाल से भारतीय सीमा में दाखिल हो रहे दोनों युवकों को रोका इस दौरान तलाशी लेने पर उनके पास से दो किलो सोना बरामद हुआ। गिरफ्तार युवकों में एक महराजगंज जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि दूसरा युवक गोंडा जिले का रहने वाला है

सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

इस बरामदगी के बाद सीमा क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बरामद सोने और आरोपियों को कब्जे में लेकर सुरक्षा एजेंसियों की टीम पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। घटना ने बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बॉर्डर से तस्करी करते पूर्व में भी हुई हैं कई गिरफ्तारियां

फरवरी 2024 में भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 60 करोड़ रुपये मूल्य की चरस की खेप पकड़ी गई थी। इस तस्करी में 8 लोग गिरफ्तार हुए, जिनमें 4 नेपाली और 4 बिहार के निवासी थे। वहीं मार्च 2025 में  बहराइच जिले के रुपैडीहा में एक नेपाली तस्कर से 9.9 किलो चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹4 करोड़ थी। यह गिरफ्तारी एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने की थी।