दीवार गिरने से दो राजमिस्त्रियों की हुई मौत, DM, एसपी मौके पर पहुंचे

KNEWS DESK- फर्रुखाबाद के निहास खोदने के दौरान अचानक दीवार गिरने से दबे दो राजमिस्त्री दबने से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में रेक्यू कर बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल भेजा। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनों राजमिस्त्रियों को मृत घोषित कर दिया गया। थाना कादरीगेट के मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर में राघव दुबे निवासी अड़ियाना के प्लाट में निहास की खुदाई के बाद राजमिस्त्री रंजीत उम्र 50 वर्ष व इशरत 50 वर्ष निवासी अडियाना न्यास में कार्य कर रहे थे । उसी दौरान अचानक पड़ोस के पूर्व सैनिक अमरीश तिवारी के प्लाट की निहास की दीवार भरभरा कर कार्य कर रहे लोगों के ऊपर गिर गई। जिसमें कई मजदूर चपेट में आ गए।

घटना के बाद पहुंचे अधिकारी

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 50 वर्षीय इशरत पुत्र अशरफ निवासी अड़ियाना व 50 वर्षीय रंजीत पुत्र राजाराम जाटव निवासी बढ़पुर को जेसीबी से रेस्क्यू कर बाहर निकालकर जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया। जहां डॉक्टर प्रभात वर्मा ने दोनों राजमिस्त्री रंजीत इशरत को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने दोनों मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस सूचना भेज दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व एसपी आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम सदर रजनीकांत ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। अन्य लोगों के दबे होने की आशंका में घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। और मलवे को जेसीबी द्वारा हटाया गया । कई घंटे चले रेस्क्यू के बाद कोई अन्य मज़दूर मलबे में दबा नहीं मिला जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके से चली गई ,घटना के बाद काम कर रहे अन्य लोग मौके से भाग गए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.