डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। थाना खैर क्षेत्र के सुजानपुर गांव के पास सोफा नहर के किनारे सड़क पर खड़े ई-रिक्शा का टायर बदल रहे मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
टीनशेड का काम पूरा कर लौट रहे थे मृतक
जानकारी के मुताबिक, हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ासी निवासी पांच मजदूर गुरुवार सुबह थाना टप्पल क्षेत्र में टीनशैड लगाने का काम पूरा कर ई-रिक्शा से वापस लौट रहे थे। जब वे खैर थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव के पास पहुंचे, तभी ई-रिक्शा का टायर पंचर हो गया। चालक समेत सभी युवक सड़क किनारे खड़े होकर स्टेपनी बदलने लगे इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए सड़क किनारे खड़े इन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मजदूर दूर जा गिरे। हादसे में ई-रिक्शा चालक यामीन (35) और मजदूर अलीम (20) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, तीसरा मजदूर असद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अन्य युवक इस हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना खैर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे भारी वाहनों की तेज रफ्तार आम बात हो गई है और पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। मजदूरों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे और सुबह काम से लौटते वक्त यह हादसा हो गया।