डिजिटल डेस्क- जनपद एटा स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ए आरटीओ सत्येंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से वाहन चालकों और ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर संवाद किया। इस दौरान वाहन चालकों की काउंसलिंग की गई और ट्रांसपोर्टर और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। आए दिन हो रहे भीषण सड़क हादसों को कैसे रोका जाए इस पर गहनता से चर्चा की गई। सड़क हादसों में कैसे कमी लाई जाए? इन सभी मुद्दों पर चालक वाहन मालिकों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल बैठक संवाद स्थापित किया गया।
निरंतर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
उत्तर प्रदेश शासन की मनसा के अनुरूप सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वही जनपद एटा में एआरटीओ सत्येंद्र कुमार एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह ने चालकों के साथ बैठक कर चर्चा की साथ ही यातायात के नियम बताएं। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया 15 दिन तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा निरंतर हो रहे हादसों की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है वाहन मालिकों और चालकों से बातचीत की गई है कि सावधानीपूर्वक और नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं शराब पीकर गाड़ी को न चलाएं ओवर स्पीड वाहन न चलाएं साथ ही वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट जरूर लगाए। अपने-अपने वाहनों की फिटनेस बीमा और गाड़ी के सरकारी दस्तावेज साथ रखें मांगे जाने पर उनको दिखाएं।
शराब सेवन बनता है मृत्यु का कारण
एडिशनल एसपी ने चालकों को जागरुक करते हुए बताया जिंदगी कितनी अनमोल है। घर से बाहर जाने पर परिजन उनका इंतजार कर रहे होते हैं ऐसे में शराब का सेवन कर ओवर स्पीड वाहन चलाने से आए दिन हादसे देखने को मिल रहे हैं। यह सोचकर हमेशा वाहन चलाए की घर पर परिवार इंतजार कर रहा है। इस तरह हादसों पर रोक लगेगी। एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में वाहन मालिकों और चालकों को बैठा कर एक साथ चर्चा की गई और काउंसलिंग की गई है। वाहन मालिकों को बताया गया है कि जब भी चालक गाड़ी लेकर वापस आए तो उनकी काउंसलिंग करें उनसे पूछे की उन्हें कोई दिक्कत परेशानी तो नहीं है। गाड़ी में कोई दिक्कत परेशानी तो नहीं है नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं स्पीड पर कंट्रोल रखें सीट बेल्ट हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होंने बताया आगामी दिनों में स्कूल स्कूल जाकर लोगों को अपने-अपने वाहनों की फिटनेस और बीमा गाड़ी के कागज तैयार करने के लिए जागरूक किया जाएगा।