फेवी क्विक लगाकर एटीएम कार्ड धारकों को लगाते थे चूना, ठगी करने के तरीके को जान उड़ जाएंगे होश

डिजिटल डेस्क- अमरोहा पुलिस ने एटीएम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गजरौला पुलिस ने नोएडा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फैजान हुसैन और राहुल के रूप में हुई है। दोनों चोटपुर कालोनी, गौसिया मस्जिद थाना सेक्टर 63 नोएडा के रहने वाले हैं। गिरोह का एक सदस्य सैफ अभी फरार है।

चिपका देते थे फर्जी हेल्पलाइन नंबर

शनिवार को मामले का गजरौला थाने में खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि यह आरोपी एटीएम मशीन में फेवी क्विक लगाकर ग्राहकों के कार्ड फंसा देते थे। चुपके से ग्राहक का पिन नंबर देख लेते थे। साथ ही एटीएम में एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर चिपका देते थे। जब ग्राहक इस नंबर पर कॉल करता, तो फोन गिरोह के तीसरे सदस्य के पास जाता। वह खुद को बैंक कर्मचारी बताकर पिन की जानकारी हासिल कर लेता था। ग्राहक के जाने के बाद आरोपी कार्ड निकालकर दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते थे।

ठगी का तरीका यूट्यूब से सीखा

पुलिस ने आरोपियों से 50 हजार रुपये नकद, एक प्लास, एक लोहे की पट्टी और एक बाइक बरामद की है। एसपी के अनुसार, फैजान पर प्रदेश के विभिन्न थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने यह तरीका यूट्यूब से सीखा था। फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है।