25 करोड़ लागत से तैयार गोविंदपुरी स्टेशन की विश्वस्तरीय सुविधाएं 22 मई से होंगी जनता के लिए उपलब्ध

कानपुर- उप मुख्य यातायात प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से जारी पत्र में उत्तर प्रदेश के रेल विकास संबंधी प्रचलित और पूर्ण विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि आगामी 22 मई से उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से कानपुर स्थित गोविंदपुरी स्टेशन के 25.5 करोड़ की लागत से पुनर्विकास के कार्यों को पूरा करते हुए आम जनता के लिए इन सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। जारी पत्र  में बताया गया कि पिछले बजट से उत्तर प्रदेश में 1.91,813 करोड़ रूपये की 5811 से अधिक रेल परियोजनाएं चल रही हैं। उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशनो को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनो के रूप में विकसित करने की योजना बनायी गयी है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 26 फरबरी 2024 को 525 अमृत स्टेशनो का शिलान्यास एवं 1500 आरोबी  का शिलान्यास किया गया था, जिसमे उत्तर मध्य रेलवे के 10 अमृत भारत स्टेशनो एवं 65 आरोबी में से कानपुर एरिया के कानपुर अनवरगंज रेलवे स्टेशन एवं गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का शिलान्यास एवं 05 आरोबी का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया किया गया था।

ये मिलेंगी सुविधाएं

उप मुख्य यातायात प्रबंधन, उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से जारी पत्र में 25.5 करोड़ की लागत से बने गोविंदपुरी स्टेशन पर मिलने वाली विश्वस्तरीय सुविधाओं के बारे में बताया गया। उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से अत्याधुनिक सुविधा से युक्त एग्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण किया गया है। यात्रियों को स्वादिष्ट, स्वच्छ, ताजा एवं स्वास्थवर्धक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु अत्याधुनिक केफिटेरिया का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा गोविंदपुरी स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया,टिकट काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, फूट ओवर ब्रिज, डोरमेंट्री एवं रिटाइरिंग रूम, 12 मीटर चौड़ा फूट ओवर ब्रिज, पार्किंग, स्टेशन कोरिडोर, आधुनिक शौचालय, रैंप, टेक्टाइल पाथ, ग्रीन जोन आदि सुविधाओं का निर्माण किया गया है।