डिजिटल डेस्क- बीते दिनों सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का दौर चल रहा है। जहाँ मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता हाईवे के किनारे कार खड़ी करके महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुए, वहीं लखनऊ के एक होटल में गोंडा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक भाजपा की नेत्री को होटल की सीढ़ियों में आलंगन मुद्रा में कैद हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद जिस महिला के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष कैमरे में कैद हुए हैं अब वो महिला सामने आकर अपनी सफाई देती हुई दिख रही है।
महिला ने वीडियो बनाकर दी सफाई
वीडियो में दिख रही महिला ने कहा कि मैं लखनऊ से आ रही थी। रात के करीब साढ़े नौ बज गए थे। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। मेरी तबीयत भी खराब सी लग रही थी। ऐसा लग रहा था कि प्यास लगी है। मतलब दिक्कत महसूस हो रही थी। हमें कुछ सूझा नहीं, हमने अध्यक्ष जी के पास कॉल किया और कहा कि हमारी तबीयत खराब है और स्टेशन पर फंसे पड़े हुए हैं। प्लीज, कहीं थोड़ी देर रुकने का समय दे दीजिए या हमें हमारे घर भिजवा दीजिए। अध्यक्ष जी बहुत व्यस्त थे, बोले- दस मिनट रुको मैं आता हूं। अध्यक्ष जी आए और हमें रिसीव किया, तभी उन्हें जरूरी कॉल आ गई तो बोले मैं किसी को छोड़ने जा रहा हूं, अभी आता हूं। अध्यक्ष जी हमें कार्यालय पर लेकर गए और बोले थोड़ी देर ठहरो, मैं अभी आता हूं और तुम्हें घर भिजवा देता हूं। मैं जा रही थी जैसे ही चौथी सीढ़ी क्रॉस की, मैंने हिल वाली सैंडल पहनी थी, तभी मेरा पैर फिसला और मैंने हाथ पीछे किया तो सरजी पीछे खड़े थे, उन्होंने मुझको थाम लिया। उन्होंने मुझे सहारा दिया, फिसलने से मेरा पैर भी टूट सकता था और भी चोट लग सकती थी’।
वायरल वीडियो पर क्या बोले नेता जी?
वीडियो वायरल होने के बाद गोंडा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि रात करीब सवा नौ बजे की घटना है। हमको फोन आता है कि अध्यक्ष जी हमारी तबीयत गड़बड़ है, मैं स्टेशन पर हूं। दो-चार घंटे हमें रहने के लिए शरण दे दीजिए। यदि कार्यालय खाली हो तो हमें कार्यालय पर छोड़ दीजिए, आराम कर लें। फिर हम घर चले जाएंगे। वह यहां से लगभग 60 किलोमीटर दूर की रहने वाली हैं। मैंने उसे पिकअप किया और कार्यालय लेकर आया। सीढ़ी चढ़ते समय तीसरे जीने के पास उसे चक्कर सा आया तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया, मैंने उसे सहारा दिया। वह पार्टी की हमारी सक्रिय सदस्य है। यदि सहारा देना जुर्म है तो क्या करें। इसमें तो मुझे आपत्तिजनक कुछ नहीं दिख रहा है।