डिजिटल डेस्क- हरदोई के संडीला में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे जिले को सुर्खियों में ला दिया। 7 साल पहले अचानक गायब हुए पति की तलाश पत्नी कर रही थी, तभी इंस्टाग्राम चलाते वक्त उसकी नजर अपने पहले पति की वीडियो पर पड़ी। जिसके बाद पत्नी ने पुलिस की मदद से लापता हुए पति को ढूंढ निकाला और उसे सलाखों के पीछे भेज दिया।
क्या है मामला ?
पीड़ित पत्नी शीलू ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 2018 में उसका पति जितेंद्र घर छोड़कर कहीं चला गया था, जिसकी गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी। स्थानीय पुलिस द्वारा गुमशुदा जितेंद्र की तलाश की गई पर कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी जितेंद्र का कोई पता नहीं चला और तब से लेकर आज तक जितेंद्र की तलाश ही पुलिस कर रही थी कि एकाएक उसकी पत्नी शीलू को जितेंद्र का एक इंस्टाग्राम पर वीडियो मिला, इसके बाद उसके द्वारा जब उसकी आईडी देखी गई तो एक के बाद एक कई वीडियो उसके सामने निकल कर आए। इसके बाद शिकायतकर्ता पहली पत्नी शीलू की तहरीर के आधार पर आरोपी जितेंद्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
पंजाब के लुधियाना में दूसरी शादी करके रह रहा था जितेन्द्र
हरदोई जनपद की संडीला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा मुरारनगर की शीलू का विवाह आटामऊ के जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू के साथ हुआ था इसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज जितेंद्र अब लुधियाना में दूसरी शादी करके अपना जीवन जी रहा था। पहली पत्नी के द्वारा हरदोई की संडीला पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया गया, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई है।