बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गई टीम पर चाकू से हमला

KNEWS DESK- बिजनौर कोतवाली शहर के मोहल्ला जाटान में बकाया वसूली के चलते बिजली का कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम पर उपभोक्ता ने किया चाकू से हमला। हमले में बिजली के दो कर्मचारी घायल हो गए।दोनों घायल कर्मचारी विभाग के अफ़सरो और कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की । पुलिस ने दोनो घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई में जुटी ।

विवाद बढ़ने पर किया हमला

दरअसल पूरा मामला बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला जाटान इलाके का है, जहां आज बिजली विभाग की टीम बकाया वसूली के लिए गई हुई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान बिजली विभाग की टीम मोहल्ले के रहने वाले हुकुम सिंह के आवास पर गई थी बिजली विभाग की टीम ने हुकम सिंह बकाया बिजली का बिल जमा नहीं होने से उसका कनेक्शन काटने लगी। इसी दौरान कनेक्शन काटने को लेकर हुकुम सिंह का बिजली विभाग की टीम के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि इसी दौरान विवाद इतना बढ़ा की हुकुम सिंह ने घर से चाकू लाकर बिजली कर्मचारियों पर हमला कर दिया। चाकू लगने से बिजली कर्मचारी टीजी 2 नितिन और संतोष घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। दोनों घायल बिजली कर्मचारी अन्य कर्मचारियों और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ कोतवाली शहर पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के जाने की मांग।

थाने में मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारी

पुलिस ने दोनों घायल कर्मचारियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया और तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही में जुट गई।