SHIV SHANKAR SAVITA- मेरठ में पिछले दिनों अपने पति सौरभ को मारकर उसके शव को ड्रम में भरने वाली मुस्कान और साहिल की कहानी ने जहां एक ओर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और पत्नी और पति के पवित्र रिश्ते में कलंक लगा दिया था, वहीं मेरठ जिले के ही बहसूमा स्थित अकबरपुर सादात से पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या की दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। इस हत्याकांड में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी के खुलासे के बाद हर कोई हैरान है।
दरअसल मामला मेरठ के बहसुमा थाना क्षेत्र का है। यहां पत्नी रविता ने अपने पति अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद इसके शव के पास सांप को छोड़ दिया। सांप ने अमित को कई जगह डसा। अमित मर चुका था और सांप उसकी शरीर को डस रहा था। सुबह जब अमित का बेटा पापा को जगाने पहुंचा तो पापा के पास सांप देखकर बच्चे की चींख निकल गई। मामला सभी को प्रथम दृष्टया सर्प दंश का लगा। सभी को लगा सांप के जहर से मौत हुई है। इसी बीच पत्नी को लगा कि उसका आइडिया काम कर गया लेकिन एक सपेरे को बुलाया गया तो उसने कहा मामला संदिग्ध है। जब अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि मौत सांप के विष से नहीं बल्कि गला घोंटने से हुई थी। पुलिस ने आरोपी पत्नि और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी का आरोप पति बेचकर गलत काम करवाना चाहता था
पति की हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी रविता ने अपने पति अमित पर पुलिस हिरासत में आरोप लगाया कि अमित उसे बेचना चाहता था और बेचकर गलत काम करने का दवाब बना रहा था। अपने पति अमित से इस बात का विरोध करने पर अमित उसे मारता था और जिंदगी खराब कर देने की धमकी देता था। रविता ने बताया कि पुलिस हिरासत में यह भी बताया कि प्रेमी अमरदीप से उसके पति अमित ने ही उसे मिलवाया था। पति अमित कहता था कि अमरदीप की हत्या करनी है। एक दिन अमरदीप को घर बुलाकर उसकी हत्या कर देगा और तुम मेरा साथ दोगी। इस बात से तंग आ गई थी और अमित की ही हत्या करने की प्लानिंग बना ली।

प्लान तो सफल हो गया था पर सपेरे ने पूरा प्लान चौपट कर दिया
पुलिस हिरासत में पत्नी रविता ने बताया कि प्लान के मुताबिक अपने प्रेमी अमरदीप से एक जहरीला सांप खरीदकर लाने को कहा। प्रेमी अमरदीप ने पास के एक गांव से एक हजार रूपये में रसेल वाइपर प्रजाति का एक सांप खरीदा और रात में उसके घर में गया। अमित चारपाई पर सो रहा था। रविता और अमरदीप ने पहले तो अमित का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर सांप को उसके चारपाई के पास छोड़ दिया और सांप उसे डसने लगा। ये देखकर उन्हें लगा कि प्लान कामयाब हो गया है। इसके बाद अमरदीप अपने घर चला गया और रविता अपने कमरे में सोने चली गयी। सुबह जब बेटे की चीख सुनकर जगी तो रोने का नाटक करते हुए पूरे गांव को इक्कठा कर लिया। गांव वालों को भी लगा कि अमित की मौत सांप काटने की वजह से ही हुई है।
अमित के परिवार वालों ने बुलाया सपेरा
घटना की जानकारी होने पर अमित के परिजन भी घर पहुंच गए। प्रथम दृष्टता सबको यही लगा कि अमित की मौत सर्पदंश से हुई है। लेकिन अमित के परिजनों ने अमित के गले में लाल निशान देखा तो उन्हें संदेह हुआ, जिसपर उन्होंने सपेरे को बुलाया। सपेरे ने आकर कहा कि जिस सांप ने अमित को डसा है उसके जहर के दांत ही नहीं है। सपेरे ने कहा कि सांप ने अमित को काटा तो जरूर है लेकिन अपने दूसरे दांतों से। सपेरे ने ये भी कहा कि अगर सांप अपने जहर से अमित को मारता तो पूरा शरीर नीला पड़ जाता। सपेरे की बात सुनकर अमित के परिजनों का संदेह बढ़ता चला गया।

परिजनों ने की पोस्टमार्टम कराने की मांग
अमित की मौत के बाद संदेह बढ़ने के बाद अमित के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसपर पुलिस ने मौके से पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आई हकीकत
पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने की वजह से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मुकदमा लिखा और जांच के बाद आरोपी पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में ले लिया।