अनिरूद्ध पांडेय- कौशांबी के सिराथू तहसील परिसर के लेखपाल कक्ष में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना ने जिले को शर्मसार कर दिया। सिराथू तहसील के लेखपाल कक्ष में एक फरियादी की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि दबंग लेखपाल सुल्तान अहमद, रियाज़ अहमद, मुकेश पटेल और रवि विश्वकर्मा समेत कई अन्य दर्जनों लेखपाल पिता- पुत्र पर हमला करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना सिराथू तहसील के लेखपाल कक्ष में हुई।

अक्सर करते हैं मारपीट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ ही देर में लेखपालों की भीड़ ने पिता- पुत्र को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब तहसील परिसर में इस तरह की गुंडई हुई हो। कुछ महीनों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें आम लोगों के साथ लेखपाल खुलेआम मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि तहसील परिसर में लेखपालों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब वे किसी भी अधिकारी से डरते नहीं हैं। वहीं इस मामले में सिराथू SDM राजेश गौड़ से बात की गई तो उन्होंने साफ कैमरे के सामने कहा कि यह यह सूचना गलत है अगर सबूत या प्रूफ ऐसा है यहां दो। एसडीएम ने कहा कि उल्टा ही सूचना आई कि शिकायतकर्ता द्वारा बदमाशी गई की गई है। एसडीएम ने बताया कि लेखपालों द्वारा थाने में तहरीर दी जा रही उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, अगर किसान के साथ गलत किया गया है तो वह भी स्वतंत्र है थाने में तहरीर दे, आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतों के बाद भी नहीं होती कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, शिकायतें होने के बावजूद अब तक किसी लेखपाल पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। यही वजह है कि लेखपालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वे खुलेआम दबंगई दिखा रहे हैं। पीड़ित अजय कुमार सरोज ने आरोप लगाया है कि उसे जानबूझकर निशाना बनाया गया और मत्स्य पालन योजना के बारे में जानकारी मांगने पर ही उस पर हमला किया गया। प्रशासन व दर्जनों लेखपालों द्वारा मामले को सुलह समझौता न करने पर जेल भेजने की धमकी दी गई।