KNEWS DESK- पीलीभीत जिले की मस्जिद को ध्वस्तीकरण का नोटिस जिला प्रशासन ने जारी कर दिया है। मस्जिद प्रशासन ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए आगामी 1 मई तक का समय दिया गया है। एक दिन पहले जुमे के दिन सदर कोतवाली पुलिस पहुंचने से नमाज को भी रोका गया था। इसके बाद डर के चलते स्थानीय लोगों ने मस्जिद में ताला लगा दिया और अब मस्जिद में अन्य नमाजें भी नहीं हो रही हैं। सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर का कहना है कि केवल नक्शे को लेकर मस्ज़िद गरीब नवाज के मुतावल्ली शाहिद मलिक को धारा 10 का नोटिस तामील कराया गया है, क्योंकि सूचना मिली थी कि मस्जिद का नक्शा पास नहीं है।

फिलहाल नोटिस मिलने के बाद मस्जिद के मुतावल्ली जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व मस्जिद को बनाया गया था। तभी से पांचो टाइम की नमाज इस मस्जिद में हो रही थी। जिस जगह मस्जिद को बनाया गया था उस जगह बड़ी संख्या में मुस्लिम परिवार रहते हैं। पुलिस व जिला प्रशासन की सख्ती के बाद मस्जिद को बंद करना पड़ा है। जिससे लोगों को नमाज पढ़ने में दिक्कत हो रही है। हालांकि मस्जिद को बंद करने का नोटिस जिला प्रशासन ने नहीं दिया है, केवल नक्शे को लेकर जवाब मांगा गया है।