पहली बरसात ने खोल दी गांव में विकास की पोल, बारिश के बाद जलभराव और कीचड़ से निकलने को मजबूर लोग

डिजिटल डेस्क-  एटा जनपद में पहली ही बरसात ने विकासखंड शीतलपुर की ग्राम पंचायत जिरसमी के गांव नगला मुंही में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण विकास की योजनाओं की पोल खोल कर रख दी है। पहली बरसात में ही गांव की कच्ची सड़कें कीचड़ से बजबजा रही है। ऐसे में गांव में गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। बरसात की वजह से गलियां गंदगी से भरी है। ग्रामीणों का कहना है गांव के प्रधान से कई बार इस मामले की शिकायत की गई और सड़कों के निर्माण के बारे में बोला गया लेकिन ग्राम प्रधान ने एक न सुनी। बरसात की वजह से सड़कों पर गंदगी एकत्रित हो गई है लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। गांव के युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव में सड़कों की बड़ी समस्या है। गांव की कोई भी गली सुरक्षित नहीं है। सभी गलियों में गंदगी और कीचड़ भरा हुआ है।

कीचड़ से गुजरता दिव्यांग

बना हुआ है बीमारी फैलने का खतरा

लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। जल जमाव की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। प्रधान जी से सड़क निर्माण के बारे में कई बार कहा गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव के रहने वाले दिव्यांग प्रेमपाल ने जानकारी देते हुए बताया सबसे बड़ी समस्या गांव का नाला है। जब  नाला उफनाता है तो पानी पूरे गांव की सड़कों पर दिखाई देता है। जिसकी वजह से हम जैसे दिव्यांग व्यक्तियों को बाहर निकलने में तकलीफ का सामना करना पड़ताहै। इस नाले में न्योराई का पानी आता है।

शिकायत पर मिला सिर्फ झूठा आश्वासन

बरसों से गलियों का निर्माण नहीं हुआ प्रधान जी से जब कहा गया उन्होंने झूठा आश्वासन दिया है कि मिट्टी डलवाएंगे लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव की गलियों में गंदगी भरी हुई है और जल जमाव हो जाता है। गांव की रहने वाली महिला सरला देवी ने जानकारी देते हुए बताया बरसों से इन सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है कमर तक गांव में पानी भर जाता है जिसकी वजह से मकान डूब जाते हैं और गिरने का खतरा बना हुआ है मकान बैठ चुके हैं। प्रधान से बोल-बोलकर हम लोग थक चुके हैं। मामले पर ग्राम पंचायत के प्रधान देवेंद्र सिंह से जब बातचीत की गई उन्होंने बताया गांव में मिट्टी डलवाई जा चुकी है, क्योंकि अभी बजट नहीं है। जैसे ही आगे बजट आएगा तत्काल सारी गलियां बनवा दी जाएगी।