KNEWS DESK- पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर देशभर में उबाल है। घटना से हिंदू संगठनों, व्यापारियों और अन्य संगठनों सहित आमजन में ग़म और गुस्सा है। गुस्साए संगठनों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका और आतंकियों और आतंकियों को शरण देने वालो को फांसी पर लटकाए जाने की मांग की।
जनपद सहारनपुर के कस्बा बेहट में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता संघ कार्यालय पर इकट्ठा हुए और वहां से जुलूस के रूप में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शाकंभरी तिराहे पर पहुंचे और मानव श्रृंखला बनाकर दिल्ली यमुनोत्री हाइवे तथा शाकंभरी देवी मार्ग जाम कर दिया। यहां कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया तथा पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले किया। इस दौरान बजरंग दल के प्रांत ब्लोपासना प्रमुख हरीश कौशिक ने कहा कि सरकार से मांग करते है कि इस्लामिक जेहाद के नाम पर जो आतंकवाद फैलाया जा रहा है उन सबको चिन्हित कर फांसी की सजा दी जाए। हिंदुओं पर अत्याचार तत्काल बंद किया जाए। जो जिस भाषा में समझे उसी भाषा में समझाया जाए। कहा कि आतंकवादियों के आका और संरक्षक देश में बैठे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दारुल उलूम देवबंद जैसी संस्था से आतंकवादी पकड़े जाते है। ऐसी संस्थाओं को बैन किया जाए। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य ने कहा कि जम्मू कश्मीर के निवासियों ने पाकिस्तानियों को पनाह देकर हमला कराया गया है। कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि आतंकवादियों को संरक्षण देने वालो का भी एनकाउंटर किया जाए।

वाल्मिकि क्रांतिकारी मोर्चा ने फूंका पुतला
राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा कस्बे में पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका गया। इस दौरान राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलशन भारती व पुलकित कुमार ने कहा कि सरकार को चाहिए कि आतंकवादियों को जल्द गिरफ्तार कर और उन्हें संरक्षण देने वालो को फांसी की सजा दी जाए। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष वशिष्ठ गुप्ता की अगुवाई में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद व्यापारियों ने बेहट कस्बे के मुख्य बाजारों और विभिन्न मौहल्लों में कैंडल मार्च निकाला और सरकार से मांग करते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को फांसी की सजा दी जाए।