इलाज के लिए अस्पताल आया मुज़रिम पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, SP ने किया तीन सिपाहियों को निलंबित

डिजिटल डेस्क- पुलिस की  सुस्ती और शिथिल मुस्तैदी की बानगी तब देखने को मिली, जब इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए गया अपराधी पुलिस अभिरक्षा में ड्यूटी में तैनात सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया। गाजीपुर में 9 जुलाई को पुलिस मुठभेड़ में घायल और गिरफ्तार किया गया बदमाश शिवम चौहान उर्फ परमहंस जिला अस्पताल से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। इस मामले में फरार बदमाश समेत ड्यूटी पर तैनात 3 कांस्टेबिलों के खिलाफ सदर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। साथ ही तीनो कांस्टेबिलों को एसपी ने निलंबित कर दिया, जबकि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।

मुठभेड़ के दौरान किया था गिरफ्तार

बीती 9 जुलाई को चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया था। दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से एक बदमाश शिवम चौहान अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल फरार बदमाश की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं और पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

बदमाश शिवम चौहान उर्फ परमहंस

 

लूट, अवैध हथियार जैसे गंभीर आरोपों का था आरोपी

फरार बदमाश शिवम चौहान उर्फ परमहंस मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर का रहने वाला है। शिवम के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। रानीपुर थाने में उस पर धारा 120B, 392, 411 के तहत मामला दर्ज है। इसी थाने में उसके खिलाफ धारा 307 और 504 का भी मामला है। गाजीपुर के कोतवाली थाने में भी शिवम पर धारा 307 के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। सरायलखन्सी थाने में उस पर लूट, हत्या का प्रयास और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। जंगीपुर थाने में भी उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। अधिकांश मामलों में वह आर्म्स एक्ट के तहत भी वांछित था।