डिजिटल डेस्क- प्रदेशभर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं। सम्भल जिले के चंदौसी स्थित गांधी पार्क में 11वें दिन भी शिक्षकों का धरना अनुक्रम सत्याग्रह के रूप में जारी रहा। शिक्षकों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक ऑफलाइन स्थानांतरण सूची जारी नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरने में शामिल शिक्षक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने के बाद पार्क में जुट रहे हैं ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ स्थानांतरण
आंदोलनरत शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने उन्हें 26 सितंबर को आश्वासन दिया था कि सात दिनों के भीतर स्थानांतरण सूची जारी कर दी जाएगी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस पर नाराजगी जताते हुए शिक्षकों ने नगर के मुख्य डाकघर पहुंचकर माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी को पत्र भेजा और अपना वादा याद दिलाया। शिक्षक संगठनों का कहना है कि वे लंबे समय से ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं, क्योंकि ऑनलाइन प्रक्रिया में कई तरह की दिक्कतें और अनियमितताएं सामने आती हैं। उनका आरोप है कि ऑनलाइन व्यवस्था में पारदर्शिता नहीं है और योग्य शिक्षकों को लंबे समय तक एक ही स्थान पर रोके रखा जाता है। इसी वजह से वे ऑफलाइन प्रक्रिया की वापसी पर जोर दे रहे हैं।
मंत्री ने दी चेतावनी, धरना नहीं समाप्त किया तो होगी कार्रवाई
वहीं, मंत्री गुलाब देवी ने शिक्षकों की लगातार हो रही इस जिद पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा कि शिक्षकों की कई मांगें पहले ही पूरी की जा चुकी हैं, इसके बावजूद वे धरना खत्म नहीं कर रहे हैं। गुलाब देवी ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर शिक्षकों ने जल्द धरना समाप्त नहीं किया तो सरकार कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी।” धरना जैसे-जैसे लंबा खिंच रहा है, वैसे-वैसे यह विवाद शिक्षक संगठनों और सरकार के बीच टकराव का रूप लेता जा रहा है। शिक्षक जहां अपनी मांग पर अड़े हैं, वहीं सरकार भी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रही। इस जिद और चेतावनी ने माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है।