Supreme Court lawyer murdered in Noida: जर, जोरु, जमीन प्राचीन काल से ही विवाद का कारण बनती आयी है, ऐसा ही नजारा नोएडा में देखने को मिला जहां एक IRS अधिकारी द्वारा अपनी अधिवक्ता पत्नि की हत्या इसलिए कर दी गई क्युकि महिला पति द्वारा 4.5 करोड़ की प्रोपर्टी बेचने में बाधा बन रही थी, मामला नोएडा सेक्टर 30 का है जहां उच्चतम न्यायालय की अधिवक्ता रेणू सिन्हा का शव उनके ही स्नानगृह में पाया गया, महिला के भाई की शिकायत पर नोएडा पुलिस पुलिस पहुंची तो घर के दरवाजे अंदर से ही बंद थे जिसके बाद घर का ताला तोड़ कर पुलिस अंदर पहुंची, घटना के बाद से ही महिला के पति IRS रिटायर्ड अधिकारी नितिन सिन्हा लापता थे, महिला के भाई द्वारा अपने जीजा पर ही अपनी बहन की हत्या का संदेह व्यक्त किया गया था
4.5 करोड़ की कोठी बनी महिला की हत्या की बजह
महिला अधिवक्ता के हत्यारे पति ने पुलिस को बताया कि हत्या के एक दिन पहले ही उन्होने कोठी का ब्याना ₹55लाख ले लिया था और अगले दिन प्रोपर्टी डीलर और क्रेता (खरीददार) को आना था जिसकी जानकारी सुबह चाय पीते समय उन्होने महिला को दी जिसके बाद महिला ने विरोध जताया तो बाथरूम में गिराकर महिला की गला दवाकर हत्या कर दी
भारतीय सूचना सेवा के 86बैंच के अधिकारी हैं नितिन सिन्हा
मूल रूप से बिहार के रहने वाले नितिन सिन्हा के पड़ोसी बताते हैं कि आसपास के लोगों से दोनों पति पत्नि बहुत ही कम वास्ता रखते थे जिसके चलते रिश्तेदारों द्वारा पुलिस को जानकारी देने पर ही पडोसियों को घटना की जानकारी हुई
घर में ही स्टोर रुम में छिपे थे नितिन सिन्हा
पत्नि की हत्या कर घर के सभी दरवाजे अंदर से लॉक कर नितिन सिन्हा घर के अंदर ही प्रथम तल पर बने एक स्टोररूम में छिपकर बैठे रहे, रिश्तेदारों को भी उन्होने अपनी लॉकेशन दिल्ली में बताई पुलिस को उनके विदेश भागने की आशंका थी जिसके चलते पुलिस ने उनका नंबर सर्विलांस पर लगाया था और लुक आफ्टर नोटिस भी जारी किया हुआ था, चूंकि लॉकेशन उनकी कोठी के पास की आ रही थी इसलिए पुलिस ने फिरसे उनकी कोठी की तफ्तीश दोबारा की जिसके बाद एक स्टोररूम से उन्हे गिरफ्तार किया गया