KNEWS DESK- अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर लोग ठगी के शिकार तो हो ही रहे हैं साथ ही अपने परिजनों की जान भी गंवा रहे हैं। जी हाँ, मामला गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुरवा में स्थित दरगाह हजरत गुप्ती शहीद शाह र.उ. सेवा समिति का है जहां पर 7 सालों से लोगों को अंधविश्वास में फंसा करके झाड़-फूंक के नाम पर गंभीर से गंभीर बीमारियों को ठीक का दावा किया जा रहा है, लेकिन इसी अंधविश्वास में फंसकर एक परिवार के 18 वर्षीय कविता नाम की लड़की की झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई है। यहां पर कमेटी के अध्यक्ष एखलाख अहमद और राजू समय तीन लोगों द्वारा झाड़ फूंक का काम किया जाता है। झाड़ फूंक के बहाने इन लोगों द्वारा बुखार, कैंसर,पेट दर्द, सीने में दर्द,सिर में दर्द, बच्चा पैदा होने की समस्याओं को भी ठीक करने का दावा किया जाता है। यहां पर ठीक होने के नाम पर व्यक्ति की हैसियत देखकर के ताबीज के नाम पर पैसा लिया जाता है 50 से लेकर के 1000 तक का ताबीज के नाम पर लिया जाता है।
टीन शेड के नीचे चल रहा है अंधविश्वास का गोरखधंधा
मजार से लगभग 20 मीटर की दूरी पर मजार संचालित कर रहे लोगों द्वारा एक टीन शेड लगा करके एक बड़ा हाल भी बनाया गया है। जहां पर बीमारियों को ठीक करवाने के लिए आ रहे लोग यहीं पर रुकते हैं और अपने गैस सिलेंडरों पर खाना बनाकर के खाते भी है। अंधविश्वास के चक्कर में कई दिनों तक यहां पर पड़े रहते हैं। एक वीडियो इसी मजार का वायरल हो रहा है जिसमें एक 20 वर्षीय लड़की जिसका नाम सिंधु है जो खानपुर बगिया गोंडा जिले की रहने वाली है उसकी शादी फैजाबाद हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। उसे बंद करके जंजीर में एक लोहे के पोल से उसकी शैतानी साया को वश में करने का काम किया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उसके हाथों में और पैरों में जंजीर बंधी हुई है और वह लोहे के खंभे के पास खड़ी हुई।

मामला दर्ज होते ही फरार हुआ अंधविश्वासी ओझा
मृतका 18 वर्षीय कविता के पिता की तहरीर पर नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जान शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद मजार पर झाड़-फूंक करने वाले सभी लोग गायब हैं उनका कोई पता नहीं है। वहीं पूरे मामले को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि नवाबगंज थाने में बाबा नाम के युवक ने लिखित तहरीर दिया है। कि उनकी 18 वर्षीय कविता की तबीयत काफी दिन से खराब थी अयोध्या के अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा था। ठीक न होने पर अपने घर लेकर चले आए थे कुछ लोगों के सलाह पर झाड़ फूंक करवाने के लिए एक दरगाह पर लेकर गए हुए थे। दरगाह में कविता का झाड़ फूंक करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई सूचना मिलते ही तत्काल सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले में विस्तृत जांच चल रही है साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।