रिपोर्ट – अमित शर्मा
कानपुर- देश के प्रतिष्ठित आईआईटी कानपुर संस्थान से एक बार फिर आत्महत्या करने की सूचना मिल रही है| आईआईटी में पीएचडी करने आयी झारखंड की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी है | दस दिन पहले ही छात्रा ने पीएचडी में एडमिशन लिया था| घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी, एसीपी और कल्याणपुर पुलिस मौके पर मौजूद। एक महीने के अंदर आईआईटी कानपुर में आत्महत्या का तीसरा मामला सामने आया है |
दस दिन पहले ही छात्रा ने पीएचडी में लिया था एडमिशन
आईआईटी कानपुर की शोध छात्रा प्रियंका जायसवाल जो की दुमका, झारखंड की रहने वाली हैं,मृतक छात्रा प्रियंका की उम्र 29 वर्ष बताई जा रही है| दस दिन पहले ही छात्रा ने आईआईटी कानपुर में पीएचडी में एडमिशन लिया था| उनके पिता के द्वारा हॉस्टल मैनेजर रितु पाण्डेय को इस बात की सूचना दी गई कि उनकी पुत्री सुबह से उनका फोन नहीं उठा रही है। तत्पश्चात मैनेजर रितु पांडे द्वारा आकर रूम को बाहर से धक्का देकर देखा गया, तो छात्रा को लटकते हुए पाया गया। घटना की सूचना आईआईटी प्रशासन पुलिस को दी | आईआईटी प्रशासन की सूचना पर पुलिस एवं फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच गई है| रूम अंदर से बंद है, अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आईआईटी प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया है कि उक्त छात्रा ने आईआईटी कानपुर में पीएचडी केमिकल इंजीनियरिंग में पिछले महीने 29 दिसंबर 2023 को ज्वाइन किया था। इनके पिता का नाम नरेंद्र जायसवाल है जो दुमका झारखंड के रहने वाले हैं। एक महीने के अंदर आईआईटी कानपुर में छात्र छात्राओं की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है।