उत्तराखंड, देहरादून : महंगाई के इस दौर में अधिकांश लोग फाइनेंस पर वाहन खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन फाइनेंस कंपनियां तब आपके लिए मुसीबत बन जाती हैं, जब आप किस्त नहीं चुका पाते और सड़क चलते बिना किसी कागजी कार्रवाई के आपका वाहन उठा लिया जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा फाइनेंस कंपनियां अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगी।
दरअसल एसएसपी देहरादून अजय सिंह को शिकायते प्राप्त हो रही है कि फाइनेंस कंपनियों द्वारा अधिकृत की गई रिकवरी एजेंसीज द्वारा रिकवरी के दौरान कस्टमर को कहीं भी रोककर उनसे अभद्रता करते हुए गाड़ियों की रिकवरी की जा रही है, साथ ही गाड़ियों की रिकवरी के समय संबंधित थानों को सूचित नहीं किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार फाइनेंस कंपनियों की तरफ प्राधिकृत रिकवरी एजेंसीज को जिस क्षेत्र से भी गाड़ियों की रिकवरी करनी हो, उन्हें संबंधित थाने को इस संबंध सूचित करना तथा गाड़ियों को रिकवर करते समय संबंधित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता न करते हुए उक्त व्यक्ति को अपने वाहन से उसके गंतव्य तक छोड़ना अनिवार्य है। शिकायतो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने थाना क्षेत्रों में स्थित फाइनेंस कंपनियों की लिस्टिंग करते हुए उन्हें नोटिस जारी करने तथा उनके साथ बैठक कर उन्हें नियमों के संबंध में अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद भविष्य में यदि किसी फाइनेंस कंपनी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से किसी व्यक्ति के साथ अभद्रता करने, गाड़ी छीनने अथवा मारपीट करने संबंधी शिकायतें आती हैं तो संबंधित फाइनेंस कंपनी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।